झारखंड में BJP को झटका, सहयोगी पार्टी LJP ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच BJP को झटका लगा है. केंद्र सरकार में शामिल NDA के प्रमुख घटक दल लोक जन शक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि लोजपा ने जिन सीटों की मांग की थी, उनमें से अधिकांश पर बीजेपी ने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है. ऐसे में उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार है.

चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा इस बार ‘टोकन’ के रूप में दी जाने वाली सीटों को स्वीकार नहीं करेगी. चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा झारखंड की 50 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है और आज (12 नवंबर 2019) शाम तक पार्टी के उमीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया जाएगा जाएगा.

Related posts

Leave a Comment