सरकार को झटका, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.8 अरब डॉलर की आई बड़ी गिरावट

भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में एफसीए ( FCA ) 28.4 करोड़ डॉलर घटकर 541.507 अरब डॉलर रह गई है.

देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में 15 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 1.839 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई है. भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में 1.839 अरब डॉलर घटकर 584.242 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 8 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 586.082 अरब डॉलर था.

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश की आरक्षित स्थिति (रिजर्व पोजिशन) शामिल है.

गोल्ड के भंडार में भी गिरावट

भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 28.4 करोड़ डॉलर घटकर 541.507 अरब डॉलर रह गई है. इसके अलावा देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.534 अरब डॉलर घटकर 36.06 अरब डॉलर रह गया है. इससे पहले 25 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार मूल्य 30.8 करोड़ डॉलर घटकर 36.711 अरब डॉलर रह गया.देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार भी 40 लाख डॉलर घटकर 1.510 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.145 अरब डॉलर हो गया.

यहां भी गिरावट

देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.512 अरब डॉलर रह गया है. वहीं आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.163 अरब डॉलर रह गया है. इससे पहले रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 29 करोड़ डॉलर घटकर 580.841 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था.

Related posts

Leave a Comment