कमरे में सोए और फिर उठ न सके…16 दिन पहले अमेरिका पढ़ने गए दो भारतीय छात्रों की मौत बनी रहस्य

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के रहने वाले दो छात्रों की अमेरिका में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हुई है. बमुश्किल 16 दिन पहले दोनों लड़के हाइयर स्टडीज के लिए अमेरिका गए थे. दोनों छात्रों की मौत कनेक्टीक्ट में हई है. मृतक में एक का नाम गट्टू दिनेश है जिसकी उम्र महज 22 साल थी. वहीं दूसरा छात्र निकेश भी 20 ही के आस पास की उम्र का था.

दोनों रूममेट्स थे यानी एक कमरे में साथ रहते थे. दिनेश तेलंगाना के वानापर्थी का और निकेश आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था. अभी तक दोनों की मौत की असल वजह का पता नहीं लग सका है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश के पिता गट्टू वेंकन्ना को संदेह है कि शायद कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजन की वजह से उनके बेटे की जान गई है.

कैसे मामला नजर में आया
भारत से अमेरिका पढ़ने के लिए गए दोनों छात्र मर गए हैं, इसकी जानकारी तब हुई जब उनके दोस्त मिलने के लिए घर आए. घर पहुंचने के बाद दोस्तों ने उन्हें जगाने की कोशिश की लेकिन कोई हरकत न होने पर दोस्तों को अंदाजा हुआ कि अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. फौरन उन्होंने पुलिस को सूचित किया, एम्बुलेंस बुलाया और अस्पताल गए. डॉक्टर्स ने वहां दिनेश और निकेश को मृत घोषित कर दिया.

परिवार वाले सदमें में
जहां तक दोनों की पढ़ाई का सवाल है, दिनेश ने चेन्नई के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की. उसको पिछले साल ये डिग्री हासिल हुई जिसके बाद दिनेश ने कनेक्टिकट का रूख किया. दिनेश की शुरुआती पढ़ाई भी महबूबनगर डिस्ट्रिक्ट में ही हुई है. दोनों की मौत की खबर सुनकर परिवार वाले सदमें में हैं. भारत से अमेरिका पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या समय के साथ बढ़ती चली गई.

अमेरिका खूब जा रहे भारतीय छात्र
पिछले साल नवंबर महीने में आई एक रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 2022-23 में 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी शैक्षणिक सत्र में अगर हम ओवरऑल अमेरिका जाने वाले छात्रों की बात करें तो उसमें तकरीबन 12 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था. यह अमेरिका के लिए 40 साल के इतिहास में सबसे बड़ी साल दर साल बढ़ोतरी थी. 2022-23 में 10 लाख से ज्यादा छात्र अमेरिका पढ़ने के लिए गए.

Related posts

Leave a Comment