कानपुर: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने घर से निकाल दिए गए बुज़ुर्ग मां-बाप को खुद उनके घर पहुंचाया और उन्हें मारपीट करके घर से निकालने वाले बेटे बहू की जेल भेज दिया. कानपुर के चकेरी इलाके के दो बहुत बुज़ुर्ग मां-बाप आज कमिश्नर के पास पहुंचे थे. वे उनके सामने रोने लगे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे और बहू ने घर में उनके कमरे में ताला बंद कर दिया है और उन लोगों को घर से निकाल दिया. उनका इस दुनिया में कोई सहारा नहीं है, वे अब कहां जाएं?कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि “उन बुज़ुर्ग और बीमार मां-बाप की हालत देखकर बेइंतहा तकलीफ हुई. यह लगा कि कोई मां -बाप के साथ कैसे ऐसा सुलूक कर सकता है?”कमिश्नर बुज़ुर्ग मां-बाप को अपने साथ लेकर उनके घर गए. वहां उन्होंने देखा कि उनके कमरे में ताला बंद था. उन्होंने उनकी बहू से मां-बाप के कमरे का ताला खुलवाया. बेटे-बहू को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया. बुज़ुर्ग लोगों की मदद के लिए उनके घर पर पुलिस तैनात की और उन्हें अपना नंबर देकर कहा कि अगर कोई तकलीफ हो तो उन्हें फोन करें ।
Related posts
-
दूसरी बार दुल्हन बनना चाहती थी एक बच्ची की मां, बॉयफ्रेंड ने रखी एक शर्त… फिर सीधा पहुंची जेल
एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया को छोड़ देती है लेकिन दुनिया के लिए अपने... -
महाराष्ट्र में BJP की ऐतिहासिक जीत… कैसे हर बार नया अध्याय लिखते रहे फडणवीस?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़... -
दुल्हन को किया 11 सेकंड का कॉल, फिर अचानक गायब हो गया दूल्हा… 6 दिन बाद थी शादी
आगरा के एत्माद्दौला में एक दूल्हा अपनी शादी से 6 दिन पहले लापता हो गया, जिसका...