उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के पिता ने उसकी गर्लफ्रेंड व उसके रिश्तेदारों पर लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
चिलुआताल थाना क्षेत्र के बेलपार उर्फ गुरुनगर के रहने वाले रामसूरत निषाद ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा सिंटू चेन्नई में रहकर काम करता है. वहीं पर काम के दौरान गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र की रहने वाली शादीशुदा महिला के परिवार से दोस्ती हो गई. उसका उनके वहां आना जाना शुरू हो गया. महिला अक्सर मेरे बेटे को फोन करती थी. मेरा बेटा अकेले ही वहां पर नौकरी करता था. ऐसे में अक्सर वह खाने पर भी बुलाती थी. यही नहीं, समय के साथ महिला ने कुछ पैसों की डिमांड भी करती रही. मेरा बेटा अपनी क्षमता के अनुसार उसकी मदद भी करता रहा.इसी दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए.
मृतक के पिता ने लगाए आरोप
मृतक के पिता का आरोप है कि महिला की पैसों की डिमांड बढ़ती गई. मेरा बेटा उसको पूरा करने में अपने आप को असमर्थ पा रहा था. ऐसे में कुछ दिन पहले मेरा बेटा गांव आ गया. उसके कुछ दिन के बाद ही वह महिला भी आ गई और लगातार मेरे बेटे को फोन कर पैसों की डिमांड करती थी. मेरा बेटा अपने आप को पैसा देने में सक्षम नहीं पा रहा था. ऐसे में महिला ने अपने संबंधों का हवाला देकर उससे मिलने के लिए फोन करके बुलाया. हालांकि अवैध संबंध को लेकर महिला के रिश्तेदार नाराज थे. उन्होंने कई बार मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन मेरा बेटा इमोशनल था. महिला के बुलाने पर वह मिलने के लिए चला गया, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आया.
क्या बोले एसपी?
पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी है. इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी महिला के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर पुलिस जांच में जुटी है. युवक से महिला की बात कब -कब हुई, अंतिम बार उसने कब बात किया. सभी बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाएगी.