फरीदाबाद- बता दें कि 16 जनवरी को प्रदीप कुमार, चाईल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण यूनिट, फरीदाबाद के द्वारा थाना सुरजकुण्ड में एक शिकायत दी गई जिसमें बतलाया गया कि 15 जनवरी को एक एनजीओ द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन जिला बाल संरक्षण ईकाई (DCPU) को सूचना दी कि एक 16 वर्षीय बच्ची के साथ एक ऑटो ड्राईवर ने यौन शोषण किया है व किसी ने बच्ची का गर्भपात भी करवाया है। जिस पर DCPU द्वारा नाबालिक लड़की की काउंसलिंग कराई गई, बच्ची ने बतलाया गया कि जसवन्त जोकि ऑटो चलाते हैं व उसके दोस्त सुल्तान ने साथ मिलकर लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर दयानन्द कॉलोनी ग्रीनफील्ड में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके संबंध में थाना सूरजकुंड में पोस्ट को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने आरोपी जसवंत और सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग ऑटो को भी बरामद किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।