किसान आंदोलन शंभू बाॅर्डर : दिल्ली के लिए निकले किसान वापस लाैटे, अब ‘जत्था’ आठ दिसंबर को करेगा कूच

पंजाब-हरियाणा के शंभू बाॅर्डर पर बैठे किसानों ने आज दिल्ली की तरफ कूच करना था। दोपहर एक बजे 101 मरजीवड़ों का जत्था दिल्ली के लिए आगे बढ़ा। किसानों ने बैरिकेडिंग और कंटीले तार हटा दिए लेकिन हरियाणा पुलिस ने बाॅर्डर पार नहीं करने दिया। काफी देर तक किसान बैरिकेडिेंग के सामने खड़े रहे और कहते रहे कि हम पैदल जाना चाहते हैं। शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि अब 101 किसानों का ‘जत्था’ 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। कल…

Read More