वो देश जहां अभी चल रहा है वर्ष 2014, सालभर में होते हैं 13 महीने

दुनिया के तमाम देश आज साल 2021 का स्वागत कर रहे हैं लेकिन इथियोपिया (Ethiopia) ऐसा मुल्क है, जहां आज भी साल 2014 चल रहा है. इसकी वजह से वहां जाने वाले विदेशियों को अजीबोगरीब मुसीबतें झेलनी होती हैं. एक ओर जहां पूरी दुनिया में साल 2021 शुरू हो चुका है तो दूसरी ओर दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहां अब भी 2014 चल रहा है. अफ्रीकी देश इथियोपिया का कैलेंडर दुनिया से 7 से 8 साल पीछे चलता है. ये देश और भी कई मामलों में एकदम…

Read More