रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 2020 में हर घंटे हुए 13 हजार से ज्यादा मैलवेयर अटैक, जानें इसके बारे में सबकुछ

साइबरसिक्योरिटी प्रोडक्ट्स एंड सॉल्यूशन ब्रांड Seqrite ने एक नई रिपोर्ट पब्लिश की है जिसके अनुसार 2020 में हर घंटे 13 हजार से ज्यादा मैलवेयर थ्रेट्स मिले हैं. इसमें Trojan मैलवेयर को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया और इसके बाद Infector, Worm और PUA का प्रयोग हुआ. रिपोर्ट के अनुसार 2020 में कुल 113 मिलियन मैलवेयर थ्रेट्स को डिटेक्ट किया गया जिसमें से 36 मिलियन पहले तिमाही में डिटेक्ट किए गए और जनवरी में सबसे ज्यादा मैलवेयर अटैक हुए. Covid के आने के बाद ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों ने नए…

Read More