तालिबान ने सुनाया कंधार में लोगों को घर खाली करने का फरमान, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Kandahar Protest: अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद अब तालिबान ने लोगों पर जुल्म करने शुरू कर दिए हैं. खबर मिल रही है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के कंधार में सेना की आवासीय कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को तीन दिन में घर छोड़ने का फरमान सुना दिया है. जिसके विरोध में अब हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. फिलहाल प्रदर्शन कर रहे लोगों कंधार में गवर्नर हाउस के सामने जमा हुए हैं.

लोगों को दिए गए कॉलोनी छोड़ने के निर्देश

दरअसल अफगानिस्तान के पूर्व सैनिकों की आबादी वाले कंधार के उपनगर ज़ारा फ़रका में तालिबान ने हजारों लोगों को बेघर करने की योजना बना दी है. तालिबान ने अपने लड़ाकों के रहने की व्यवस्था करने के लिए हजारों की संख्या में रह रहे लोगों को कॉलोनी छोड़ने का आदेश दे दिया है.

तालिबान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कहीं और नहीं जाना चाहते हैं इसलिए अब वह हजारों की संख्या में तालिबान का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. एक स्थानीय निवासी के अनुसार बताया गया है कि इलाके में तकरीबन दस हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. जिनमें पिछले 20 वर्षों में तालिबान के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए या घायल हुए सैनिकों की पत्नियां हैं.

तालिबानी लड़ाकों ने विरोध मार्च कवर कर रहे पत्रकारों को पीटा

खबरों के अनुसार मंगलवार को हुए इस विरोध मार्च को कवर करने वाले कुछ पत्रकारों को तालिबान गार्डों ने काफी परेशान और पीटा भी है. वहीं विरोध प्रदर्शन के जवाब में कंधार के राज्यपाल ने अस्थायी रूप से किसी भी निष्कासन पर रोक लगा दी है. उनका कहना है कि समुदाय के बुजुर्गों के साथ इस मामले पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment