टी20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात देते हुए जीत हासिल कर ली है. यह दूसरा मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इस जीत पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो जारी कर बधाई दी है. साथ ही स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया समेत कई नेताओं ने X पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव-गली और मोहल्ले में आपने देशवासियों का दिल जीता है. ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इस टूर्नामेंट में इतने सारे देश और इतनी सारी टीमें होने के बाद एक भी मैच न हारना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.
अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि विश्व चैंपियन टीम को इंडिया बधाई. हमारे राष्ट्र के लिए ये एक गौरवशाली क्षण है. हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है.
राहुल गांधी ने भी दी जीत की बधाई
राहुल गांधी ने भी भारत की जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि विश्व कप में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई. सूर्या की शानदार कैच की तारीफ की और आगे उन्होंने कहा कि यह जीत रोहित के नेतृत्व का प्रमाण है. राहुल द्रविड़ के लिए उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी.
राष्ट्रपति ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया. हमें आप पर गर्व है.
प्रियंका गांधी ने कहा- शानदार टीम इंडिया
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई देते हुए कहा कि शानदार टीम इंडिया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत ने 13 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पूरे देश के लिए खुशी का मौका है. सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई.
नितिन गडकरी बोले- ऐतिहासिक जीत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे निडर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने हमारे सम्मान की रक्षा की, यह जीत वास्तव में ऐतिहासिक है. प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया. कौशल, जुनून और एकता का प्रदर्शन किया. सभी खिलाड़ियों ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है. यह जीत स्टैंड और उससे परे हर भारतीय की जय-जयकार है.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बधाई दी है. खरगे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है. प्रतिभा और समर्पण के शानदार प्रदर्शन के लिए मेन इन ब्लू को बहुत-बहुत बधाई. विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने पूरे मैच में अपनी चमक बिखेरी. हर भारतीय को इस अविश्वसनीय जीत पर गर्व है. आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा. हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं.