दिल्ली-यूपी में बारिश से पारा लुढ़का, आज भी होगी बारिश, MP-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट

देश भर में मौसम लगातार करवट ले रहा है. दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार 15 मार्च को हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भी शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद मौसम शुष्क हो गया. विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आज भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा तेज हवाएं चलेंगी.राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार दिल्ली में इस साल अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था.

तेजी से बढ़ रहा तापमान

यूपी का मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन हो रहा है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. IMD के मुताबिक 16 मार्च को राज्य के 45 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 17 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा. बिहार में मार्च महीने में ही जून वाली गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक राज्य में शनिवार को खगड़िया में सबसे अधिक 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा किशनगंज को छोड़कर बाकि सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व 35 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है.

मौसम शुष्क रहने की उम्मीद

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते 24 घंटे में कई जगह बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को भी बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.

42 डिग्री पहुंचा तापमान

मौसम विभाग ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्यों को लेकर गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन राज्यों में लू भी चलने की आशंका जताई है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के उत्तरी भागों में स्थित ऐनापुर हुबली गांव में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है.

आदिवासियों को हो गया है जीना मुहाल

हिमाचल प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही राज्य में मंगलवार तक बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई गई है. विभाग ने बताया कि 26 फरवरी से हो रही बर्फबारी ने चंबा जिले की पांगी घाटी के आदिवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को बीमार लोगों को पालकी में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है.

बर्फबारी को लेकर अलर्ट

कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को हिमपात हुआ जबकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी हिमपात दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर रविवार को रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है। कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है.

Related posts

Leave a Comment