पिज्जा खाने वाले के लिए महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक परिवार ने रात के समय पिज्जा मंगाया. परिवार के सभी लोग पिज्जा खा रहे थे. इसी दौरान उसमें कुछ ऐसे निकला की सभी लोग हैरान और परेशान हो गए. परिवार ने पिज्जा में देखा कि एक चाकू टुकड़ा टूटा हुआ पड़ा हुआ है. पिज्जा में चाकू निकलने की शिकायत के बाद पिज्जा कंपनी ने पैसे वापस कर दिये हैं.
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ शहर के भोसरी इलाके के इंद्रायणी नगर में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा निकलने की घटना सामने आई है. अरुण कापसे ने अपने परिवार के खाने के लिए ऑनलाइन एक पिज्जा आर्डर किया था. कुछ ही देर में पिज्जा डिलीवरी हो गया था. सभी लोग एक साथ बैठकर आनंद लेते हुए पिज्जा खा रहे थे कि अचानक से अरुण के दांत में कुछ अटक गया. अरुण ने जब दांत में फंसी चीज को निकलकर देखा, तो वह हैरान रह गया.
पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा
अरुण ने देखा कि उसके दांत में कुछ नुकीली चीज अटकी हुई है. जब उसने उस नुकीली चीज को बाहर निकला, तो वह चाकू का टूटा हुआ एक टुकड़ा था, जो पिज्जा खाते समय मुंह तक पहुंच गया था. इसके बाद उन्होंने तुरंत पिज्जा कंपनी के मैनेजर को फोन करके पिज्जा में चाकू का टुकड़ा होने की जानकारी दी. इसके बाद मैनेजर ने पिज्जा के 599 रुपये अरुण को वापस लौट दिये. हालांकि, अरुण पिज्जा कंपनी के खिलाफ पुणे खाद्य एवं औषधि प्रशासन में शिकायत की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि पिज्जा कंपनी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
पिज्जा खाने वाले के लिए महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक परिवार ने रात के समय पिज्जा मंगाया. परिवार के सभी लोग पिज्जा खा रहे थे. इसी दौरान उसमें कुछ ऐसे निकला की सभी लोग हैरान और परेशान हो गए. परिवार ने पिज्जा में देखा कि एक चाकू टुकड़ा टूटा हुआ पड़ा हुआ है. पिज्जा में चाकू निकलने की शिकायत के बाद पिज्जा कंपनी ने पैसे वापस कर दिये हैं. पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ शहर के भोसरी इलाके के इंद्रायणी नगर में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा निकलने की घटना सामने आई है. अरुण कापसे ने अपने परिवार के खाने के लिए ऑनलाइन एक पिज्जा आर्डर किया था. कुछ ही देर में पिज्जा डिलीवरी हो गया था. सभी लोग एक साथ बैठकर आनंद लेते हुए पिज्जा खा रहे थे कि अचानक से अरुण के दांत में कुछ अटक गया. अरुण ने जब दांत में फंसी चीज को निकलकर देखा, तो वह हैरान रह गया.
पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा
अरुण ने देखा कि उसके दांत में कुछ नुकीली चीज अटकी हुई है. जब उसने उस नुकीली चीज को बाहर निकला, तो वह चाकू का टूटा हुआ एक टुकड़ा था, जो पिज्जा खाते समय मुंह तक पहुंच गया था. इसके बाद उन्होंने तुरंत पिज्जा कंपनी के मैनेजर को फोन करके पिज्जा में चाकू का टुकड़ा होने की जानकारी दी. इसके बाद मैनेजर ने पिज्जा के 599 रुपये अरुण को वापस लौट दिये. हालांकि, अरुण पिज्जा कंपनी के खिलाफ पुणे खाद्य एवं औषधि प्रशासन में शिकायत की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि पिज्जा कंपनी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
ये भी पढ़ें
बिहार में 40 साल तक वीजा पर रही, अब CAA के जरिए मिली भारत की नागरिकता
बिहार में 40 साल तक वीजा पर रही, अब CAA के जरिए मिली भारत की नागरिकता
बालिग होने का किया इंतजार, फिर प्रेमी के घर पहुंच गई युवती; हुई शादी
बालिग होने का किया इंतजार, फिर प्रेमी के घर पहुंच गई युवती; हुई शादी
कोई 10 घंटे तो कोई 5 घंटे…राजधानी एक्सप्रेस से लेकर कई ट्रेनें लेट
कोई 10 घंटे तो कोई 5 घंटे…राजधानी एक्सप्रेस से लेकर कई ट्रेनें लेट
Pizza (2)
हो सकती थी दुर्घटना
घटना के बड़े खतरे की ओर संकेत दे रही है. यदि चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा अरुण के पेट में चला जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं, यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी खाने में कुछ खतरनाक चीज निकली हो. इससे पहले भी खाने की चीजों में कटी हुई उंगली और छिपकली जैसी चीजें निकल चुकी है.