मौसम खराब नहीं है… फ‍िर क्‍यों बंद हो गया केदारनाथ यात्रा का रज‍िस्‍ट्रेशन? जानें वजह

देहरादून. केदारनाथ यात्रा को 2 महीने होने वाले हैं, लेकिन इस बार मौसम केदारनाथ आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बना, जिसके चलते कई बार रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े, पर मौसम ठीक होते ही धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है, जिसके चलते इस बार 16 जून तक ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं, जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले ही बंद कर दिए गए थे, जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने यात्रियों की भारी भीड़ के चलते ये फैसला लिया, ताकि केदारनाथ धाम में रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो. इस साल अबत क बात करें, तो 8 लाख 72 हजार यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जबकि बीते साल करीब 15 लाख यात्रियों ने केदारनाथ दर्शन किए थे।

चारधाम में अब तक पहुंचे रिकार्ड यात्री
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा किसी चैलेंज से कम नहीं होती और हर साल चारधाम में आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यात्रा को अभी 2 महीने पूरे नहीं हुए हैं. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा की शुरुआत हुई थी, पर अबतक रिकार्ड 25 लाख यात्री चारधाम में दर्शन कर चुके हैं. जबकि करीब 5 महीने की यात्रा अभी बाकी है. साल 2019 में 32 लाख यात्रियों ने यात्रा में दर्शन किए, साल 2020 और 2021 में कोविड के चलते यात्री कम संख्या में आए. साल 2022 में 46 लाख यात्री पहुंचे और अब 2023 में सारे पुराने रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा से पहले ही 50 लाख से ज्यादा यात्रियों के चारधाम आने की संभावना जताई थी.

Related posts

Leave a Comment