नई दिल्ली: Gold-Silver Rates Update : फरवरी में बढ़ोतरी देखने के बाद से पिछले लगभग एक महीने में सोने के दामों में उल्लेखनीय गिरावट आई है. हालांकि, सोमवार यानी 5 अप्रैल, 2021 को इस मेटल में तेजी देखी गई है. सोना पिछले दिन स्थिर था, जिसके बाद आज इसके दामों में प्रति 100 ग्राम पर 100 रुपए की तेजी आई है. यह बदलाव 22 कैरट और 24 कैरट दोनों कैटेगरी में हुआ है. अप्रैल में सोने में तेजी रहने के अनुमान है. इस महीने सोने की ट्रेडिंग सकारात्मक रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरट सोने की कीमत फिलहाल 44,910 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट सोने की कीमत 44,900 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं चांदी के दामों में 1 किलोग्राम पर 10 रुपए की मामूली गिरावट आई है. चांदी की कीमत 1 किलोग्राम पर 65,000 चल रही है.
अगर अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,410 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,450 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,910 और 24 कैरेट सोना 44,910 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,780 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 47,470 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,780 और 24 कैरेट 46,670 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 65,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी 69,700 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी बदलाव के बाद आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है