केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टीवी9 नेटवर्क के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (WITT) सत्ता सम्मेलन में मंगलवार को कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने पर कहा कि पहले तीन परिवार धारा 370 के ढकोसले में थे. आज 35 हजार प्रतिनिधि कश्मीर में हैं. पीएम मोदी ने 2024 से अभी तक कड़े फैसले लिए हैं. कभी जनता को अच्छे लगे, ऐसे फैसले नहीं लिए. जनता के लिए अच्छा हो, वो फैसले लिए हैं.
अमित शाह ने कहा कि धारा 370 समाप्त करने के बाद बहुत पड़ा परिवर्तन आया है. पथराव बंद हो गया. आतंकवाद कम हो गया है. पांच साल से स्कूल चल रहे हैं. 30 साल के बाद सिनेमा और थियेटर चल रहे हैं. मुहर्रम का जुलूस निकल रहा है. निवेश आ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में 35 हजार से ज्यादा चुने हुए प्रतिनधि हैं. पहले सिर्फ तीन परिवार थे. तीन परिवार ही ढकोसले के अंदर प्रजातंत्र के अंदर बैठे थे. आजादी के बाद धारा 370 और 35 ए को समाप्त कर दिया. सरकार ने यह फैसला किया है किएक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं होगा.
नक्सलवाद से देश पूरी तरह से होगा मुक्त
नक्सलवाद पर पूछे सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद पहले ही खत्म हो गया है. 10 साल में नक्सली हिंसा में 72 फीसदी कमी आई है. अब छह सात जिलों में सिमट गया है. आने वाले टर्म में नक्सलवाद से देश को मुक्त कर देंगे. इस नासूर को सदा के लिए समाप्त कर देंगे.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसे फैसले लिये, जो जनता के लिए अच्छा था. सबसे पहले वन रैंक, वन पेंशन का फैसला लिया, जो 40 साल से सेना के जवानों की मांग थी. नोटबंदी का फैसला लिया. उस समय बहुत सारी बातें हुईं. उसके बाद यूपी में 325 सीटों के साथ सरकार बनाई.
घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया
उन्होंने कहा कि जीएसटी लाया गया. एक देश और एक कर की कल्पना साकार कर ली है. 1.30 करोड़ की आबादी वाले देश में जीएसटी वाला कानून लागू किया गया है.
अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर निर्णय लिया. घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय किया. तीन तलाक पर बिल लाया गया. तीन तलाक का समाप्त कर महिलाओं को अधिकार देने का काम किया.
मोदी ने तीस साल के बाद नई शिक्षा नीति लाए. ओपेन और आधुनिक नीति लेकर आए हैं. 40 साल से देश में महिलाओं की आरक्षण की बात हो रही थी. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया. नीति निर्माण में सहयोगी बनाने का फैसला लिया.