अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, चुनाव के ऐलान से पहले ‘विजयी पिच’ तैयार करने में जुटे

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. अपने दौरे के दूसरे दिन वह आज गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले सोमवार को उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन अहमदाबाद के भाडज सर्कल में एसपी रिंग रोड पर साइंस सिटी के पास अहमदाबाद अर्बन डवेलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे विरोचननगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और  अहमदाबाद अर्बन डवेलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए मिलन केंद्र-समाज वाडी का उद्घाटन किया.

पहले दिन कई जगह किए दर्शन

अमित शाह (Amit Shah) ने दौरे के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा वह किसान सम्मेलन में भी शामिल हुए. पहले दिन गृहमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के विरोचानगर में स्थित पौराणिक मंदिर मेलडी माताजी में दर्शन-पूजन भी किया. इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में पहुंचे.

ये है आज का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 10:30 बजे KRIC कॉलेज परिसर, कलोल- KRIC कॉलेज द्वारा निर्माणाधीन 750 बेड के आधुनिक अस्पताल का शिलान्यास अमित शाह करेंगे.
  • दोपहर 12:00 बजे वरदायिनी माता मंदिर, रूपाल- अमित शाह यहां पहले रूपाल वरदायिनी माताजी के दर्शन करेंगे. इसके बाद यहां नवनिर्मित स्वर्ण गर्भगृह का उद्घाटन भी करेंगे.
  • दोपहर 12:25 बजे सेक्टर-15 के पास, G-4 रोड गांधीनगर- गांधीनगर महानगर पालिका द्वारा बनाए गए अंडरपास का उद्घाटन भी अमित शाह करेंगे.
  • दोपहर 3:30 बजे GTU न्यू कैंपस, केंद्रीय गृह मंत्री लेकावाड़ा- GTU के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे.
  • शाम 5 बजे अंबोड, गांधीनगर- अंबोड के महाकाली मंदिर में दर्शन व पूजन और पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा मंदिर के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास अमित शाह द्वारा होगा.
  • शाम 5:45 बजे प्राइमरी स्कूल समौ, माणसा- शहीद स्मारक एवं पुस्तकालय का भूमिपूजन किया जाएगा.
  • शाम 7:30 बजे बहुचर माताजी मंदिर, माणसा- नवरात्रि के पावन अवसर पर बहुचराजी माताजी के दर्शन व पूजन करेंगे.

Related posts

Leave a Comment