विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने यूजीसी इंडिया के ट्विटर हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड की तस्वीर को बदलने के साथ ही, सैकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए एक के बाद एक, लगातार बहुत सारे ट्वीट किए. अकाउंट हैक करने वाले ने अकाउंट पर एक ट्वीट पिन किया है, जिसमें लिखा है, “Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है! अपने Beanz का दावा करें. गार्डन में आपका स्वागत है.”
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश का एकमात्र अनुदान प्रदाता अभिकरण है, जिसे दो उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं, जिसमें निधियां प्रदान करने का उत्तरदायित्व और देश में उच्चतर शिक्षा के मानकों का समन्वय, निर्धारण तथा उनका रखरखाव करना शामिल है.
दो दिनों से हैकरों के निशाने पर देश के प्रतिष्ठित संस्थान
बता दें कि बीते दो दिनों से देश के प्रतिष्ठित संस्थान हैकरों के निशाने पर हैं. इससे पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल करीब 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया था. अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने उस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी. इसमें भी एक ट्वीट को पिन किया गया था, जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा था. पहले अकाउंट का प्रोफाइल फोटो बदला गया था लेकिन बाद में फोटो को हटा दिया गया था. मौसम विभाग को अकाउंट वापस लेने में करीब दो घंटे लगे थे.
वहीं, इससे पहले शुक्रवार देर रात को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था. यह करीब 29 मिनट तक हैक रहा. इस दौरान हैकर्स ने अकाउंट से कई ट्वीट डिलीट किए थे. बाद में अकाउंट को वापस सीएम दफ्तर ने अपने नियंत्रण में ले लिया. अगले दिन शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी.