राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एक बड़े ड्रामे की खबर सामने आई है. राज्य के सीकर के एक रिसॉर्ट में रुके कोटा संभाग के विधायकों में हाथापाई हुई है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कुछ विधायकों ने वहां से बहरोड़ जाने का प्लान बना लिया था. यह बात वहीं मौजूद एक नए विधायक को अखर गई. ये घटना मंगलवार देर रात की है. सुबह 4 बजे उन विधायकों को रिसॉर्ट से निकाला गया. बताया जा रहा है ये सब प्रदेश के किसी बड़े नेता के कहने पर हुआ है.
विधायकों ने जब बहरोड़ जाने का प्लान बनाया तो किशनगंज के विधायक ललित मीणा ने उनसे कहा कि ये बात वो अपने पिता को बता देगा, जिसके बाद वो कमरे से बाहर आकर पूरी बात अपने पिता और संगठन से जुड़े नेताओं को फोनकर बता दिया. इससे प्रदेश के बीजेपी नेताओं में हड़बड़ी हो गई. कुछ नेताओ को तुरंत उस रिसॉर्ट भेजा गया. बाद में उन विधायकों को निकाला गया.
बीजेपी ने दर्ज की है शानदार जीत
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी ने 115 सीटों पर कब्जा किया है. वो 5 साल बाद सत्ता में वापस आ रही है. 3 दिसंबर को आए चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी में अब मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. राज्य की कमान किसके हाथों में दी जाए, इसपर आलाकमान लगातार चर्चा कर रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में हैं. वह गुरुवार को पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी. दिल्ली आने से पहले वसुंधरा राजे ने जयपुर में दो दिन में करीब 40 विधायकों से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, विधायकों से मुलाकात के बाद दिल्ली से वसुंधरा को फोन गया था. जवाब में वसुंधरा ने कहा था कि मुझे पार्टी लाइन पता है और मैं अनुशासन जानती हूं. वसुंधरा को दिल्ली भी बुलाया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में हैं.