27 साल बाद सत्ता में आई बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में करोड़ों खर्च किए. वहीं, सत्ता से बेदखल आम आदमी पार्टी बीजेपी से इस मामले में काफी पीछे नहीं रही. 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 57.65 करोड़ रुपये खर्च किए तो वहीं AAP ने 14.51 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं, कांग्रेस ने उम्मीदवारों खूब पैसे लुटाए. वह इस मामले में बीजेपी से चंद कदम दूर रही. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में कुल 46.19 करोड़ रुपये खर्च किए. दरअसल, चुनाव आयोग को सौंपी गई व्यय रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है.
AAP-कांग्रेस ने कितना किया खर्च?
बीजेपी की व्यय रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय को चुनाव प्रक्रिया के दौरान 87.79 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. बीजेपी द्वारा खर्च किए गए कुल 57.65 करोड़ रुपये में से कुल 39.15 करोड़ रुपये पार्टी के प्रचार पर और 18.51 करोड़ रुपये पार्टी उम्मीदवारों पर खर्च किए गए. वहीं, 10 साल के शासन के बाद सत्ता से बाहर हुई AAP को चुनाव के दौरान कुल 16.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस ने उम्मीदवारों खूब पैसे लुटाए. वह इस मामले में बीजेपी से चंद कदम दूर रही. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में कुल 46.19 करोड़ रुपये खर्च किए. दरअसल, चुनाव आयोग को सौंपी गई व्यय रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है.
AAP-कांग्रेस ने कितना किया खर्च?
बीजेपी की व्यय रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय को चुनाव प्रक्रिया के दौरान 87.79 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. बीजेपी द्वारा खर्च किए गए कुल 57.65 करोड़ रुपये में से कुल 39.15 करोड़ रुपये पार्टी के प्रचार पर और 18.51 करोड़ रुपये पार्टी उम्मीदवारों पर खर्च किए गए. वहीं, 10 साल के शासन के बाद सत्ता से बाहर हुई AAP को चुनाव के दौरान कुल 16.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.
BJP ने 48 सीटों पर लहराया परचम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर अपना परचम लहराया. वहीं, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.