पति से मिलने जेल जाती थी बीवी, लड़ गईं किसी और से अखियां… फिर शुरू हुआ खूनी खेल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 25 दिसंबर को एक महिला का डेड बॉडी मिली थी. पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. महिला की बेटी के प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है. मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है. यहां मंगोलपुरी की रहने वाली सुमन की 25 दिसंबर को लाश मिली थी. महिला 12 दिसंबर से ही लापता थी. महिला की बेटी एकता ने मां की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. पुलिस महिला की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान उन्हें महिला की लाश नोएडा में मिली. जांच में सामने आया कि महिला की बेटी एकता के प्रेमी विक्की उर्फ सतीश निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन ने अपने दो साथियों संग मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि वह महिला सुमन की बेटी एकता से शादी करना चाहता था, लेकिन सुमन इसका विरोध कर रही थी. वह चाहती थी कि उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ रहे.

जेल में चला चक्कर

पुलिस के मुताबिक, करीब दो साल पहले एकता का पति दुष्कर्म के एक मुकदमे में जेल गया था. इसी जेल में आरोपी विक्की का भाई हत्या के मुकदमे में बंद था. आरोपी विक्की जेल में अपने भाई से मिलने जाता था. एकता अपने पति से मिलने जाती थी. जेल में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम परवान चढ़ गया. एकता फिर विक्की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. विक्की का एकता के घर आना-जाना हो गया, लेकिन जब यह बात एकता की मां सुमन को पता चली तो वह इसका विरोध करने लगी. उधर एकता का पति अनिल जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आ गया. सुमन अपनी बेटी एकता को पूर्व पति के साथ भेजना चाहती थी, लेकिन आरोपी विक्की एकता से शादी करने का दबाव बना रहा थाय इसका विरोध करने पर विक्की ने सुमन को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने नाबालिग कर्मचारी और दोस्त अंकुश के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

50-50 हजार रुपये का दिया लालच

पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्की दिल्ली में ई-रिक्शा चलवाता है. उसके यहां एक नाबालिग काम करता है. विक्की ने नाबालिग और अपने दोस्त अंकुश को 50-50 हजार रुपये देने का लालच दिया. इसके दौरान इन दोनों को हत्याकांड में शामिल किया गया. आरोपी ने नाबालिग को महिला सुमन के घर उसे बुलाने के लिए भेजा था. आरोपी नाबालिग महिला को घर से बाहर बुलाकर लाया था. इसके बाद अंकुश ने गाड़ी में महिला के पैर पकड़े और नाबालिग ने हाथ. इसके बाद विक्की द्वारा मफलर से गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

Related posts

Leave a Comment