भारत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत हर कोई पेंशन पा सकता है. योजना का नाम ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ (PM-SYM) है. देश में एक बड़ी आबादी मजदूरों और कामगारों की है, इन्हीं को ध्यान में रखते हुए योजना को बनाया गया है. योजना में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा भारतीय रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. योजना में शामिल होने के मजदूरों की उम्र 18 से लेकर 40 साल तक के बीच होना जरूरी है. ताकि कम से कम 20 साल तक योजना में कंट्रीब्यूशन किया जा सके.
किन लोगों के लिए बनाई गई ये योजना?
योजना में जितना कंट्रीब्यूशन मजदूर की तरफ से किया जाता है उतने ही पैसे उसमें सरकार देती है. यानी अगर कोई मजदूर 100 रुपये जमा करता है. तो 100 रुपये ही सरकार जमा करती है. यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों में ज्यादातर घर से काम करने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्टा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद का खाता रखने वाले, कृषि मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-विजुअल मजदूर या इसी तरह के अन्य व्यवसायों में काम करने वाले कामगार शामिल हैं. ई-श्रम पोर्टल के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 तक 30.51 करोड़ से ज़्यादा असंगठित कामगार पंजीकृत हैं.
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?
इस योजना में शामिल होने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पत्र व्यवहार का पता, आय प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है. इन दस्तावेजों के न होने पर योजना में आपके आवेदन को कैंसिल किया जा सकता है. आवेदन करने वाले की मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए. अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति या पत्नी को 50% पेंशन मिलती है.
कितना पैसा करना होगा जमा?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना योजना में 18 साल की उम्र से 55 रुपये प्रति माह जमा करते हैं तो आपको 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी. इसके अलावा आप 29 साल की उम्र में 100 रुपये प्रति माह जमा कर सकते हैं. इसके अलावा 40 साल की उम्र में 200 रुपये हर महीने जमा करा सकते हैं. तो भी आपको उनी ही पेंशन दी जाएगी.