पीएम मोदी का कल से दो दिवसीय गुजरात दौरा, 82,950 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह भुज, दाहोद और गांधीनगर में 82,950 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह कई विकासमूलक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में ऊर्जा, रेलवे, जल आपूर्ति, शहरी विकास, सड़क और बंदरगाह अवसंरचना, पर्यटन तथा सांस्कृतिक स्थल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं.

गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को सबसे पहले भुज में 53,414 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 33 विकासमूलक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर राज्य के सौगात देंगे.
इनमें सौर ऊर्जा संयंत्र, विद्युत पारेषण लाइनें, बंदरगाहों का आधुनिकीकरण, सड़क निर्माण और धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का विकास प्रमुख हैं. पीएम मोदी जामनगर में 220/66 केवी बाबरजार सबस्टेशन, मोरबी की 11 मेगावाट सौर परियोजना, कच्छ की 10 और 35 मेगावाट की सौर परियोजनाओं और बाबरजार की 210 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

इनमें सौर ऊर्जा संयंत्र, विद्युत पारेषण लाइनें, बंदरगाहों का आधुनिकीकरण, सड़क निर्माण और धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का विकास प्रमुख हैं. पीएम मोदी जामनगर में 220/66 केवी बाबरजार सबस्टेशन, मोरबी की 11 मेगावाट सौर परियोजना, कच्छ की 10 और 35 मेगावाट की सौर परियोजनाओं और बाबरजार की 210 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

Related posts

Leave a Comment