फरीदाबाद: डीसीपी क्राईम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने चोरी के 6 मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नितिन तथा सर्वेश उर्फ शिवम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सुभाष कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित बीपीटीपी पुल से काबू कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी के छ: मुकदमों में 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों ने चोरी की यह वारदात पिछले 3 महीनों में अंजाम दी थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी धियाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और जब भी वह किसी कंपनी में काम करने जाते तो वह उसके आसपास खड़ी मोटरसाइकिल की निगरानी करते हैं और जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते वहां से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। आरोपी इन्हें चोरी करके अपने एक कमरे पर ले जाकर खड़ी कर देते हैं जहां से वह इन्हें बेचने की फिराक में थे परंतु पुलिस ने इन्हें पहले ही काबू कर लिया। आरोपी सर्वेश इससे पहले यूपी में एक देसी कट्टे के मुकदमे में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।