महाराष्ट्र में नहीं मिल रहे विदेश से लौटे 109 लोग, मोबाइल फोन बंद, घरों पर लगे हैं ताले

ठाणे: कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ (Omicron) से उपजी चिंता के बीच कल्याण डोंबिवली नगरपालिका (केडीएमसी) के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने सोमवार को कहा कि ठाणे जिले के इस महानगरपालिका क्षेत्र में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे जिनमें से फिलहाल 109 का पता नहीं चल सका है. सूर्यवंशी ने कहा कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं जबकि कई लोगों की ओर से दिए गए पते पर ताला लगा हुआ है.

सूर्यवंशी ने खतरे वाले देशों से कल्याण डोंबिवली नगरपालिका लौटे लोगों को सात दिन तक घर में पृथक-वास में रहना होता है और आठवें दिन उनकी कोविड-19 की जांच की जाती है.

साथ ही उन्होंने बताया, ‘यहां तक ​​​​कि अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें फिर सात दिन क्वारंटीन रहना पड़ेगा. और यह सुनिश्चित करना हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि नियमों का उल्लंघन ना हो. उल्लंघनों को रोकने के लिए विवाह, सभा आदि पर नजर रखी जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘केडीएमसी में लगभग 72 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 52 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है.’

बता दें, हाल ही में एक डोंबिवली निवासी में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चला था.

Related posts

Leave a Comment