बल्लभगढ़ में जूता व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सांवरिया बाग बाजार में जूते की दुकान के मालिक रामकुमार पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोलू उर्फ तालिब (20) तथा मोइन (22) के रूप में हुई है. दोनों भाई हैं और फरीदाबाद की मुकेश कॉलोनी के रहने वाले हैं. इस मामले में अभी पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

यह था मामला

22 दिसंबर 2022 को आरोपियों ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर बल्लभगढ़ के सांवरिया बाग बाजार में जूते के व्यापारी रामकुमार पर जानलेवा हमला किया था. आरोपियों ने व्यापारी के सिर, छाती तथा कमर में चाकू से 3 वार किए तथा पत्थर से उनकी छाती और सिर में चोट मारी, जिसकी वजह से व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए थे. मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को देखकर आरोपी अपनी मोटरसाइकिल वहां पर छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और व्यापारी द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों के आधार पर शहर थाना बल्लभगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा संगत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी.

Related posts

Leave a Comment