एक सप्ताह में 35 नए मरीज मिले, नहीं थम रहा डेंगू का कहर

फरीदाबाद: जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह में डेंगू के 35 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने चार नए मामलों की पुष्टि की। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 311 हो गई है।

हर साल सर्दी बढ़ने के साथ दिवाली तक डेंगू लगभग खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार इसका डंक अभी तक लोगों को परेशान कर रहा है। दिवाली के 15 दिन बाद भी रोजाना पांच से छह नए मामले सामने आ रहे हैं। 15 नवंबर के आसपास रोजाना दो-तीन ही नए मरीज मिले रहे थे लेकिन अब उसकी तुलना में रोजाना दोगुने नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।

इसके साथ ही अस्पतालों में एक बार फिर बेड फुल होने लगे हैं। सिविल अस्पताल बीके और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी और दवाई वितरण केंद्र तक मरीजों की भीड़ देखी गई। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू नियंत्रण के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी तेज कर दी है। सोमवार को भी विभाग की तरफ से 80 लोगों को लार्वा मिलने के चलते नोटिस जारी किए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment