हरियाणा के ऐलनाबाद में 43.01 फीसदी मतदान असम की 5 सीटों पर 51.65% वोटिंग

लोकसभा की तीन और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है. सुबह से ही कई जगहों पर मतदान के लिए लोग बूथ के बाहर खड़े नजर आए. असम की पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 51.65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर एक बजे तक करीब 38 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में दोपहर 12 बजे तक खंडवा लोकसभा सीट में 25.23%, विधानसभा सीटों पर 31.83 प्रतिशत मतदान हुआ. हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर 43.01 फीसदी मतदान हो चुका है

कई विधानसभा सीटों पर शुरुआती घंटों में ही 8 से 10 फीसदी तक मतदान हो गया था. वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच थे. बिहार में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्हें बूथ के बाहर कतार में खड़ा देखा गया. मतदाता आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे

मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं. अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर करीब 10 फीसदी मतदान सुबह दो घंटे में हो चुका था. हनागर में 9 बजे तक 8.77 फीसदी वोटिंग हो चुकी है

दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है. मतगणना दो नवंबर को होगी

लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण जबकि कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के लिए इस्तीफा देने के कारण सीट रिक्त हुई

Related posts

Leave a Comment