फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए मिसिंग पर्सनल हेल्पलाइन व क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत की टीम ने अस्पताल से लापता मंदबुद्धि व्यक्ति के परिजनों को तलाश कर हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
28 अगस्त को दिल्ली सफदरगंज अस्पताल से इलाज के दौरान मंदबुद्धि व्यक्ति लापता हो गया था। जो दिल्ली से फरीदाबाद में आ गया था। क्राइम ब्रांच कैट की टीम को मंदबुद्धि व्यक्ति 29 अगस्त को लावारिस अवस्था में मिला था। जिसको क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने इलाज के बाद ताऊ देवीलाल आश्रम एनआईटी फरीदाबाद में छोड़ा गया। जिसको पुलिस टीम के द्वारा अपने द्वारा बनाए गए ग्रुपों के माध्यम से व्यक्ति की फैमिली का उत्तर प्रदेश के नोएडा का पता लगा।
परिवार से पता चला कि यह व्यक्ति लगभग 5 साल से सपना आश्रम नोएडा में रह रहा था जो 28 अगस्त को सब दर्जन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल से व्यक्ति गुम हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस स्टेशन सफदरजंग एनक्लेव दिल्ली में दर्ज कराई गई थी। अपने गुमशुदा व्यक्ति को प्राप्त करके परिजनो ने फरीदाबाद पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया।