दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में एक 68 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की के साथ रेप को अंजाम दिया है. यह वारदात करीब दो महीने पहले की है, लेकिन पीड़ित लड़की के पिता को अब मामले की जानकारी हुई तो उसने पुलिस में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात का खुलासा खुद आरोपी के बेटे ने ही किया है. दरअसल जब आरोपी इस वारदात को अंजाम दे रहा था, ठीक उसी समय उसका बेटा घर पहुंच गया और उसने अपने बाप की इस काली करतूत को देख लिया.
उसने तुरंत अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो बना लिया था. अब आरोपी के बेटे ने यह वीडियो पीड़ित बच्ची के पिता को भेजा है. इसके बाद पीड़ित बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंचे पिता ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस की पूछताछ में पीड़ित बच्ची और उसके पिता ने बताया कि आरोपी के परिवार के साथ उनकी पुरानी पहचान है. दोनों परिवार अक्सर एक साथ धार्मिक यात्राओं पर जाते रहे हैं. इसी क्रम में करीब दो महीने पहले एक बार आरोपी ने बहाने से पीड़ित बच्ची को अपने घर में बुलाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
वारदात के बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि बच्ची इस वारदात के संबंध में किसी से कुछ बताएगी तो वह उसकी हत्या कर देगा. इसके बाद बच्ची डर गई और अपने घर में चुप चुप रहने लगी. इससे परिजनों को शक तो हुआ, लेकिन बच्ची के कुछ नहीं बोलने की वजह से मामले का खुलासा नहीं हो सका. इसी बीच आरोपी के बेटे ने वारदात के समय बनाया गया वीडियो पीड़ित बच्ची के पिता को भेज दिया. इस वीडियो को देखकर पिता को पूरी कहानी समझ में आ गई. इसके बाद जब उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बता दिया. इसके बाद पीड़ित बच्ची को साथ लेकर बुराड़ी थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी.
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि एक नरेंद्र नामक व्यक्ति पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ क्रिमिनल इंटिमिडेशन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र रेपिस्ट बुजुर्ग के इशारे पर पीड़ित परिवार को डराने धमकाने और प्रलोभन में लेने की कोशिश कर रहा था.