पटना: बिहार के नवादा में बिजली गिरने से तीन युवक की मौत हो गई है जबकि चार की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर आसमानी बिजली गिरने से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में तीन युवक की मौत हो गई जबकि चार युवक इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए है. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए विम्स (VIMS) पावापुरी में भर्ती कराया गया है जबकि चौथे का इलाज वारिसलीगंज पीएचसी में ही किया जा रहा है.
बताया जा रहा है जब ये सभी लोग खेत में काम कर रहे थे तभी तेज बारिश हुई. इसके बाद सभी आसमानी बिजली की चपेट में आ गए. मृतकों की पहचान अनिल झा के 19 वर्षीय बेटे श्याम बिहारी उर्फ सोसा कुमार, आनंदी सिंह के 22 बेटे मोनू कुमार और देवनारायण सिंह के बेटे अजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. तीन-तीन युवकों की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शेखपुरा में दो बच्चों की मौत
इससे पहले बिहार के शेखपुरा में भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक 8 साल के लड़के और 12 साल की लड़की की मौत हो गई है. यहां चेवाड़ा प्रखंड के राजोपुर गांव में 8 साल का चंदन कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ बारिश में खेल रहा था. इस दौरान वह आसमानी बिजली की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके तीन दोस्त बेहोश हो गए. इसके कुछ देर बाद चंदन के तीनों दोस्त को होश आ गया जबकि चंदन की मौत हो गई.
12 साल की बच्ची की भी मौत
वहीं शेखपुरा के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में 12 साल की बच्ची अपनी मां और दो और लोगों के साथ मवेशी चराने गई थी. इस दौरान तेज बारिश होने लगी तो सभी लोग बचने के लिए एक झोपड़ी में गए तभी अचानक बिजली गिरने से 12 साल की बिपाशा इसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि जबकि उसकी मां समेत तीन और लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.