दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी एकसाथ ढूंढ रही दो मुख्यमंत्री

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली की कमान किसे दी जाए, इसे लेकर बीजेपी में 70 घंटे से ज्यादा वक्त से विचार हो रहा है. पार्टी सिर्फ दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं खोज रही है, बल्कि वो मणिपुर का भी सीएम ढूंढ रही है, क्योंकि एन बिरेन सिंह भी पद छोड़ चुके हैं. 9 फरवरी यानी शनिवार को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. मणिपुर में हिंसा के बाद से बिरेन सिंह विरोधियों के निशाने पर थे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुर्सी छोड़ने का फैसला किया.

मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के रेस में युमनाम खेमचंद सिंह और टी विश्वजीत सिंह का नाम सबसे आगे है. ये दोनों बिरेन सिंह कैबिनेट में मंत्री हैं. मौजूदा स्पीकर टी सत्यब्रत सिंह भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. खेमचंद सिंह मणिपुर में बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. 2017 और 2022 में वह सिंगजामेई से विधायक चुने गए थे. यही नहीं वह 2017 से 2022 मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष भी थे. वर्तमान में वह मणिपुर कैबिनेट में नगर प्रशासन आवास विकास (MAHUD) और शिक्षा विभाग मंत्री हैं. वहीं सत्यब्रत सिंह 2017 और 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी से याइसकुल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. सत्यब्रत सिंह वर्तमान में मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष हैं. खास बात यह है कि वह मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, कानून एवं विधायी मामले, श्रम एवं रोजगार के राज्य कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

केयरटेकर सीएम बने रहेंगे बिरेन सिंह
सूत्रों के मुताबिक, बिरेन सिंह केयरटेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इस बीच मणिपुर में नई सरकार के गठन को लेकर संभावनाएं तलाशी जाएंगी. NPP और JDU समेत कुछ अन्य छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर सरकार बनाने का दावा कोई दल करता है तो उनको सरकार बनाने का मौका दिया जाएगा. अगर अगले 10 दिन में नई सरकार की संभावना नहीं बनती है तो केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा सकती है.

विधानसभा सत्र भी स्थगित
मणिपुर में 10 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होना था, लेकिन सीएम के इस्तीफे के बाद इसे स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. मणिपुर में नए मुख्यमंत्री बनाए जाने तक विधानसभा सस्पेंडेड एनीमेशन में रहेगा. विधानसभा भंग नहीं होगा.

दिल्ली में किसके सिर पर सजेगा ताज?
देश की राजधानी दिल्ली में किसके सिर ताज सजेगा, ये बड़ा सवाल है. सियासी गलियारे में कई नामों की चर्चा है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली को चौथी बार महिला सीएम मिलेगी. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर काबिज रह चुकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की. उसने 27 साल का वनवास खत्म किया. 1998 से वो दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. इस चुनाव में आप को 22 सीटें पर जीत मिली. वहीं, कांग्रेस का एक बार फिर खाता नहीं खुला.

Related posts

Leave a Comment