दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवा की सेहत हुई खराब, जानें इन शहरों की AQI

दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून के लौटते ही हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होते दिख रही है. जहां बीते रविवार गाजियाबाद का एक्यूआई 219 रहा वहीं, मेरठ का 200 रहा. हालांकि, सोमवार को ये 176 तक पर आ गया.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि त्योहारी सीजन में वायु प्रदूषण अपने स्तर पर होगा. उनके मुताबिक, मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स दिन पर दिन बढ़ रहा है जिस कारण लोगों की सेहत पर असर देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में अस्थमा और सांस की समस्या वाले मरीजों के लिए खास परेशानी हो सकती है.

आइये देखते हैं कुछ शहरों की हवा की स्थिती

1- गाजियाबाद में एक्यूआई 219 पर जा पहुंची है.
2- मेरठ में इस वक्त एक्यूआई 200 पर है.
3- ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 199 पर है.
4- बुलंदशहर में एक्यूआई 186 पर जा पहुंची है.
5- बागपत में एक्यूआई 171 पर है.
6- नोएडा की एक्यूआई 168 पर है.
7- मुजफ्फरनगर की एक्यूआई 159 पर है.
8- वहीं, शामली की एक्यूआई 150 पर जा पहुंची है.

सांस संबंधी बीमारियां लोगों को घेर सकती हैं

प्रदूषित हवा से हर साल दिल्ली-एनसीआर जूझता देखा गया है. इस साल भी पहले जैसे स्थिती बनते दिख रही है. इस प्रदूषित हवा में सांस संबंधी बीमारियां लोगों को घेर सकती हैं. दिल और फेफड़ों पर खराब असर पड़ सकता है. इसके अलावा नाक का बहना और आंखों से पानी आना आम शिकायत हो सकती है.

मास्क का इस्तेमाल रहेगा लाभदायक

प्रदूषित हवा से खुद को बचाने के लिए मास्क आपकी खास मदद कर सकेगा. इसके अलावा चशमे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. वहीं, समय-समय पर हाथ धोना भी लाभकारी साबित होगा.

Related posts

Leave a Comment