दिल्ली NCR में शीतलहर के साथ खराब हवा की मार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

भीषण शीतलहर (Cold Wave in Delhi) के थपेड़े झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अब खराब हवा भी सताने वाली है. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता (Delhi AQI) के साथ कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया.

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले 3 से 4 दिनों तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी. IMD ने इसके साथ ही कहा भीषण शीत लहर और गिरती वायु गुणवत्ता की दोहरी मार यहां निवासियों के संकट को और बढ़ाएगी.

खबरों के मुताबिक, आईएमडी के वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक), जिसमें हाल के कुछ हफ्तों में सुधार दिखा था, अगले 3 से 4 दिन वापस से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ जाएगा.’

Related posts

Leave a Comment