BJP में बड़ी बगावत, आज सपा में शामिल होंगे योगी सरकार छोड़ने वाले 3 मंत्री और 6 विधायक

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले नेताओं के पाला बदलने की घटना तो आम है, लेकिन बीजेपी (BJP) में बड़ी बगावत हुई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. आज एक साथ योगी सरकार को छोड़ने वाले तीन मंत्री और बीजेपी के छह विधायक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थामेंगे.

अब तक कुल 3 मंत्री और 11 विधायकों ने बीजेपी छोड़ी

तीन दिन पहले यूपी बीजेपी में जिस भागमदौड़ की शुरुआत हुई, आज उसका नतीजा आने वाला है. ये दावा बीजेपी के खिलाफ बगावत की अगुवाई करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का है. चुनाव से ऐन पहले यूपी बीजेपी को एक के बाद एक झटके लगे रहे हैं. अब तक कुल 3 मंत्री और 11 विधायक बीजेपी छोड़ चुके हैं, इनमें से आज 9 नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

अखिलेश यादव की मौजूदगी में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस में 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी. जिन तीन मंत्रियों ने योगी सरकार का साथ छोड़ा है. उनमें सबसे पहला नाम खुद स्वामी प्रसाद मौर्य हैं. दूसरा नाम है दारा सिंह चौहान और तीसरे मंत्री हैं धर्म सिंह सैनी

क्या बीजेपी को झटके लगना जारी रहेंगे?

इसके अलावा ब्रजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा, भगवती सिंह सागर, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला अवस्थी ये उन विधायकों के नाम हैं, जिन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन जताते हुए चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है और इनका दावा है कि ये झटके अभी जारी रहेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को चुनाव में हराने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कल ट्वीट किया, ‘’आरएसएस रूपी नाग और बीजेपी रूप सांप को स्वामी नेवला बनकर ख़त्म करने का काम करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि पिछड़ों का आरक्षण बीजेपी ने अजगर बनकर निगल लिया, जिसकी वजह से स्वाभिमानी लोग इस्तीफ़े दे रहे हैं.

अवतार सिंह भड़ाना आरएलडी में शामिल

बता दें कि इन नेताओं को मिलाकर अब तक कुल 14 विधायकों ने बीजेपी को बाय बाय कहा है, जिनमें 4 विधायक पहले ही समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो चुके हैं. जबकि अवतार सिंह भड़ाना आरएलडी में शामिल हो गये हैं.

2014 में केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद से चुनावों के ऐन पहले दूसरी पार्टियों के नेताओं का बीजेपी में आने का सिलसिला तो कई बार देखा गया. लेकिन यूपी में चुनाव से ऐन पहले कुछ उलटा हो रहा है. 300 से ज्यादा सीटों वाली लोकप्रिय योगी सरकार को चुनावी इम्तिहान से पहले बड़े झटके लग रहे हैं

Related posts

Leave a Comment