मोदी सरकार का बड़ा कदम, अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी का किया एलान, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

मोदी सरकार लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. ये बात खुद सरकार की तरफ से बताया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए.

अनुराग ठाकुर ने बताया- आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम

इधर, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने पीएमओ की तरफ से नौकरी के एलान पर ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है.

पीएमओ के एलान पर कांग्रेस का तंज

इधर, अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों को नौकरी देने के पीएमओ के एलान पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. इस देश में प्रजातंत्र की रौंद दिया गया है. बेरोज़गारी ऐतिहासिक बढ़ी हुई है. PM कब तक ट्विटर ट्विटर करते रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment