Bitcoin new record: 30 हजार डॉलर का स्तर पार करते ही बिटकॉइन में बहुत ज्यादा उछाल आ गया है. आज कारोबार के दौरान यह 34000 डॉलर तक पहुंचा था.
क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin लगातार नए रिकॉर्ड (Bitcoin new record) बना रहा है.12 साल के इतिहास में यह पहली बार 34 हजार डॉलर के स्तर को पार किया है. CoinDesk की रिपोर्ट के मुताबिक 30 हजार डॉलर का स्तर पार करते ही यह पहले 31 हजार के स्तर पर पहुंचा, फिर 33 हजार के स्तर पर और एकबार यह 34000 डॉलर के स्तर तक जा पहुंचा.
CoinDesk की वेबसाइट पर बिटकॉइन का ट्रेड होता है. शाम के 7.06 बजे यह 33838 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज कारोबार के दौरान यह 34544 डॉलर के अब तक के सबसे उच्चतम स्तर तक पहुंचा था. पिछले 24 घंटे में इसमें करीब 3100 डॉलर का उछाल आया है. भारतीय रुपये के हिसाब से इस समय यह 2.46 मिलियन के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
300 फीसदी से ज्यादा का उछाल
इस साल बिटकॉइन में 300 फीसदी का बंपर उछाल आया है. 30 दिसंबर 2019 को यह 7411 डॉलर के स्तर पर था जो अभी 30 हजार डॉलर के स्तर को पार कर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि केवल दिसंबर महीने में डिजिटल करेंसी में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि जब तक डॉलर में गिरावट रहेगी, इसका रेट बढ़ता रहेगा. हालांकि यह बेहद अस्थिर है. ऐसे में निवेशकों को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि यहां रिस्क भी बहुत ज्यादा है.
कितना है मार्केट कैप
क्रिप्टोकरेंसी किंग बिटकॉइन मार्केट कैप से हिसाब से अब दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विस है और इसने वीजा को पीछे छोड़ दिया है. CoinDesk पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इस समय बिटकॉइन का मार्केट कैप 630 अरब डॉलर है. यह Visa के मार्केट कैप 460.06 अरब डॉलर से ज्यादा है.