BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ AAP ने दर्ज कराई शिकायत

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. आप ने ये शिकायत केजरीवाल के एक वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करने को लेकर दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुर्भावना और प्रोपेगेंडा के तहत सीएम केजरीवाल का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. AAP ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये फर्जी वीडियो है, जिसके ज़रिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. AAP ने शिकायत में कहा है कि संबित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

हाल ही में संबित पात्रा ने कृषि कानूनों का फायदा बताने के लिए अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कहा जा रहा था कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सीएम केजरीवाल कृषि कानूनों का फायदा बता रहे हैं. वीडियो पर आप पहले से ही कह रही थी कि ये डॉक्टर्ड यानी कि फर्जी वीडियो है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वीडियो पर रिएक्शन दिया था. सिसोदिया ने कहा था कि यह वीडियो का एडिटिड पार्ट है, जिसे संबित पात्रा ने शेयर किया है. इसमें कहीं की बात उठाकर कहीं जोड़ दी गई है. डिप्टी सीएम ने पहले ही कह दिया था कि BJP की इस हरकत के खिलाफ उनकी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी.

डिप्टी सीएम ने शेयर किए गए वीडियो और ओरिजनल वीडियो को भी मीडिया के सामने जारी किया था. डिप्टी सीएम ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की केंद्र समेत कई राज्यों में सरकार है वो कृषि कानूनों के फायदे गिनाने के लिए इतनी ओछी हकरत कैसे कर सकती है.

Related posts

Leave a Comment