दिल्ली बीजेपी की ओर से लगाए गए पोस्टरों पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये दिल्ली की जनता का नारा है. जब हम घोषणापत्र तैयार कर रहे थे, और दिल्ली की जनता से मिल रहे थे. जिसमें व्यापारी वर्ग, आरडब्लूए के लोग थे. उन्होंने कहा हमने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से हम लोगों ने बात की. इस दौरान सबकी एक ही राय थी कि वे अरविंद केजरीवाल से मुक्ति चाहते हैं. बीजेपी नारे के बाद अब दिल्ली में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. यही कारण है कि जनता अब बदलाव चाहती है. इसी भावना से बदलाव की मांग उठी है, कि हम अब केजरीवाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव लाएंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे.
दिल्ली का विकास केवल डबल इंजन की सरकार कर सकती है- प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोग भी इस बात को समझते हैं, कि राजधानी का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो दिल्ली की जो बदहाल स्थिति है वह खत्म होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुशहाली का माहौल बने. इसके लिए हम सभी लोग काम करेंगे. वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर आज चुनावी दफ़्तर का उद्घाटन भी किया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी से जुड़े सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में हवन किया गया. उन्होंने बताया कि साथ ही आज भी ने एल ई डी लगी वैन्स को दिल्ली में उतारा है, जिसके माध्यम से आम जन के सुझावों को लेने का काम बीजेपी करेगी. साथ साथ व्हॉट्स ऐप नंबर के ज़रिए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा.
बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा
बीजेपी के लिए यह विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, साल 2014, 2019 और 2024 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतने के बावजूद भी भाजपा विधानसभा चुनाव में वह करिश्मा करने में सफल हो पाई. जो लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलता है. 10 साल के शासन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस बार भाजपा ने भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, आयुष्मान योजना सहित कई मुद्दों के जरिए घेरने की तैयारी कर ली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 8 दिसंबर से दिल्ली की 70 विधानसभाओं में परिवर्तन यात्रा निकालेगी.