मौसम ने पूरे देश को चौंका दिया है. दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी लोग कड़ाके की ठंड का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आ सकती है.विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू कश्मीर में 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का अनुमान है, जिससे कई राज्यों का मौसम बिगड़ सकता है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया है. दिल्ली में 7 दिसंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा दिन में धूप निकलेगी. विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में 8 दिसंबर को तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली और उसके आस पास के इलाको में बारिश के बाद आने वाला पूरा सप्ताह में हल्का कोहरा देखने के लिए मिलेगा. इसके अलावा प्रदूषण की धुंध भी रहेगी.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश में रात और सुबह के वक्त कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन में यूपी के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है, जिसके बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंडक बढ़ गई है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर फिर से बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट आ सकती है. वहीं बिहार का न्यूनतम तापमान आज 08-12°C के बीच रहने की संभावना है, वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.
पंजाब में पारा पहुंचा 3°C
उत्तराखंड में कोरी ठंड होने से लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं 8 और 9 दिसंबर को बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टरबमेंट के चलते तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को पंजाब के आदमपुर में 3.8 °C दर्ज किया गया.
बारिश के आसार
तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने केरल में आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के कारण सर्दी का असर तेज हो सकता है.