‘मैंने पहले ही कहा था कि… ‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’ नारे पर केजरीवाल ने BJP को घेरा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का नारा दिया है. बीजेपी का कहना है कि यह दिल्ली की जनता का नारा है. दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी के शासन से तंग आ चुके हैं. वहीं, कुछ घंटे बाद ही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को उसके नारे पर घेरा है.

AAP संयोजक का कहना है कि जिसका डर था, वही हुआ. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि अगर हमने इन्हें वोट दिया तो ये लोग सारे काम बंद कर देंगे.’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इन्होंने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि ये सब कुछ बदल देंगे. इसका मतलब है कि 24 घंटे बिजली काट दी जाएगी, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे और मुफ्त दवाइयां और इलाज देना बंद कर देंगे.

उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं- केजरीवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में दिल्ली की जनता के साथ मिलकर जो भी काम किए हैं, ये लोग वो सारे काम बंद कर देंगे. यानी 24 घंटे बिजली कटी रहेगी, फिर लंबे-लंबे कट लगेंगे, मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी, हर महीने हजारों रुपये के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां और इलाज मिलना बंद हो जाएगा. AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बीजेपी के नारे पर कटाक्ष किया है. उन्होंने दिल्ली की जनता को बीजेपी से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा, ‘बहुत सोच-समझकर वोट करें. उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं.’ बीजेपी शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने नए नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.

BJP ने नारे के साथ संकल्प पत्र वैन को किया रवाना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का नारा साझा किया. बीजेपी ने नारा दिया है- ‘अब नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे.’ इसके साथ ही पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. पार्टी ने नए नारे के साथ आज संकल्प पत्र वैन को भी हरी झंडी दिखाई. वीरेंद्र सचदेवा ने सांसद और प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बीजेपी कार्यालय से संकल्प पत्र वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन जनता से संवाद करेगी और उनकी समस्याएं और सुझाव एकत्रित करेगी.

Related posts

Leave a Comment