बीजेपी ऑफिस पर हुआ हमला, रात करीब 1 बजे एक शख्स ने फेंका पेट्रोल बम

BJP Office In Tamil Nadu Attacked: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर एक शख्स ने हमला कर दिया. मीडिया में चली खबर के मुताबिक, यह हमला रात करीब एक बजे किया गया. इसमें बीजेपी दफ्तर पर कथित रूप से पेट्रोल बम फेंका गया है हालांकि, इस खबर के बारे में विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 भारतीय मछुआरों तथा उनकी मछली पकड़ने की 79 नौकाओं की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. श्रीलंकाई नौसेना द्वारा कुछ ही हफ्तों में तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी की तीसरी घटना पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से राज्य की जनता को सदमा लगा है
उन्होंने कहा, ‘‘मनमानी की इस ताजा घटना में श्रीलंकाई नौसेना ने सात फरवरी को 11 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उन्हें मायीलत्ती नौसैन्य अड्डे ले जाया गया.’’ प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में स्टालिन ने कहा कि अभी तक श्रीलंकाई प्राधिकारियों ने 29 मछुआरों को गिरफ्तार किया है तथा मछली पकड़ने की 79 नौकाओं को जब्त किया है

Related posts

Leave a Comment