चकनाचूर हुई आम आदमी की उम्मीदें,आयकर दरों में बदलाव नहीं, कॉरपोरेट कर में राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. डिजिटल बजट पेश कर रहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 के बाद से सरकार का ज़ोर नागरिकों विशेषकर गरीबों को सशक्त करने पर है. गरीबों की क्षमता बढ़ाने पर ज़ोर दिया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अगले 3 सालों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई पीढ़ी की वंदेभारत ट्रेनें लाई जाएंगी.

टैक्स मोर्चे पर अहम ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटकर 15 फीसदी करने के प्रस्ताव का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है. क्रिप्टोकरेंसी से आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा जबकि हर तरह के कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स. वर्चुअल एसेट भुगतान पर 1 फीसदी TDS का प्रस्ताव किया गया

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि अब तकनीक से जुड़े विकास पर सरकार का ध्यान है. हम चुनौती उठाने की मज़बूत स्थिति में हैं. वित्तमंत्री ने कहा कि यह अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है. आधुनिक बुनियादी ढांचे पर निवेश की योजना है. इस बजट में आम निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

बजट के बीच शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. महामारी और उसके पहले से चली आ रही चुनौतियों से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को तेज करने पर सरकार का जोर होगा

Related posts

Leave a Comment