सात वर्ष के बेटे को धमकाने पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बल्लभगढ़ : सात वर्ष के बच्चे को डराने-धमकाने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाल कल्याण समिति एनआइटी ने थाना सेक्टर-8 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-9 में सात वर्ष का बच्चा अपनी मां के साथ रहता है। उसके माता-पिता के बीच सेक्टर-12 अदालत में मुकदमा चल रहा है। अदालत ने बच्चे को देख-रेख करने के लिए मां को सौंपा हुआ है। अदालत ने 14 सितंबर 2021 को पिता रोहित को बच्चे से मिलने की अनुमति दी। पिता अपने बेटे से मिलने क्राउन प्लाजा में गया। वहां पर उसने बच्चे के साथ खींच-तान की और उसे उठाकर बाहर ले गया। बच्चे को छत से फेंकने की कोशिश की। उसके बाद बच्चे को वह रेस्टोरेट ले गया। \

वहां पर उसने बच्चे से कहा कि वह किसी दिन उसे उसकी मां से अलग कर देगा और उसे मार देगा। बच्चा अपने पिता से काफी डर गया। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस से हवलदार रवि और चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य रविद्र के साथ बच्चे से मिलने गए। वहां पर उन्होंने बच्चे की काउंसिलिग की। इस दौरान बच्चे ने उन्हें बताया कि उसे अपने पिता से काफी डर लगता है। उसका पिता घूरता है। जब उसके पापा रेस्टोरेट में मारने की कोशिश कर रहे थे, तो एक व्यक्ति ने उसे बचाया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने क्राउन प्लाजा जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो ये घटना सही पाई गई। पुलिस ने इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment