फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने बुधवार रात जीएसटी चोरी के संदेह में स्क्रैप से भरे चार ट्रक पकड़े हैं। इन ट्रकों को जीएसटी अधिकारियों के हवाले किया गया है। ट्रकों को केएमपी पर गांव अटाली के पास पकड़ा गया।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया कि सूचना मिली थी कि रात में स्क्रैप के कुछ ट्रक उत्तर प्रदेश व पंजाब जाते हैं। ट्रकों में बिलों की हेराफेरी कर जीएसटी चोरी का अनुमान है। इस सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, सतवीर, एएसआइ सतीश, महेंद्र व सिपाही राजीव ने बताई गई जगह पर विशेष चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान अटाली गांव के पास से चार ट्रक सामान से भरे हुए जा रहे थे। सीएम फ्लाइंग की टीम ने चारों ट्रकों को रोककर उनमें भरे सामान को चेक किया। चारों ट्रकों में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ था। ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इनमें से तीन ट्रक पंजाब जाएंगे, जबकि एक ट्रक यूपी जाएगा। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि यह स्क्रैप उन्होंने फरीदाबाद से भरा है।
जब उनसे बिल मांगे गए तो, चारों ट्रकों के पास दिल्ली के बिल मिले। बिल देखकर सीएम फ्लाइंग को संदेह हो गया। चारों ट्रकों को थाना छांयसा में खड़ा किया गया है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। जीएसटी विभाग बिलों के मिलान के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगा। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश कुमार चेची का कहना है कि ट्रकों पर मिले बिलों के अनुसार मामला गड़बड़ है, जिनकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।