शादी के बाद कपल हनीमून के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित रहता है. लेकिन क्या हो अगर हनीमून के दिन आपका पार्टनर किसी और के साथ भाग जाए? बिहार के मुजफ्फरपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बड़े ही अरमानों से शादी की. दुल्हन संग वह हनीमून पर जाने के लिए घर से निकला. दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन जैसे ही वो ट्रेन पर चढ़ा तो पाया कि पत्नी तो गायब है. बाद में जब पत्नी की असलियत सामने आई तो दूल्हा माथा पीटता रह गया.
सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार की शादी 21 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिवहर जिले के बसंतपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाली खुशबू कुमारी के साथ हुई थी. तीन दिन दोनों साथ में रहे. इसके बाद दोनों ने हनीमून पर जाना था. अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अमित कुमार 24 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी जाने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंचा तो उसे ऐसा सरप्राइज मिला जिसे वो ताउम्र याद रखेगा. दरअसल, प्लेटफार्म पर ट्रेन आई तो अमित दौड़ते हुए उस पर चढ़ गया. जैसे ही वो पीछे मुड़ा तो पाया कि पत्नी तो गायब है. परेशान होकर अमित भी ट्रेन से उतर गया. फिर पत्नी खुशबू को ढूंढने लगा. लेकिन खुशबू का कुछ भी पता न चल सका. अमित को अनहोनी की आशंका हुई. साथ ही उसे मसला कुछ और भी लग रहा था. इसलिए उसने लोकलाज के डर से किसी से कुछ भी नहीं कहा. खुद ही खुशबू को ढूंढता रहा.
बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई पत्नी
बाद में उसे पता चला कि बीवी तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. इस वक्त वो सारण में रह रही है. थक-हारकर फिर अमित ने अबउजफ के नगर थाने में आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में पीड़ित पति अमित का कहना है कि उसकी खुशबू के साथ राजी खुशी से सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में विवाह हुआ था. बता दें कि दोनों का यह दूसरा विवाह था.
प्लानिंग के तहत किया गया सब कुछ
इसके बाद 1 मार्च को मुजफ्फरपुर के नगर थाने में मामला दर्ज कराया.उसने कहा कि पत्नी अचानक से नहीं भागी है, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत फरार हुई है. उसके पास फोन नहीं था. उसने मेरे फोन से एक दो बार अनजान नंबर पर कॉल किया था. पत्नी शादी में मिले 10 से 12 हजार रुपए और 50 से 60 हजार रुपए के ज्वेलरी लेकर भागी है.