नौकर निकला लुटेरा! एक दिन पहले रखा था काम पर, मालकिन को बंधक बना उड़ाए डेढ़ करोड़ रुपये 

राजस्थान के जयपुर में एक कारोबारी ने अपने घर पर एक दिन पहले नौकर को रखा. उसने अगले ही दिन अपने मालिक के घर पर डाका डाल दिया. उसने मालिक के घर पर 1.5 करोड़ रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने दो साथियों को मालिक के घर बुलाया और दोनों के साथ मिलाकर ये लूट मचाई. यहां तक कि उसने अपनी मालकिन को बंधक बनाया और उन पर चाकू से वार भी किया.

ये लूट की वारदात सेनेटरी हार्डवेयर कारोबारी के घर पर की गई, उन्होंने नौकर अशोक को एक दिन पहले अपने घर काम पर रखा था और उसने अगले ही दिन डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए. इस घटना के वक्त घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था. सिर्फ कारोबारी की पत्नी ज्योति अग्रवाल घर पर मौजूद थीं. वह घर पर पूजा कर रही थीं. तभी नौकर ने अपने दो दोस्तों को फोन कर घर पर बुलाया.

मालकिन पर किया चाकू से हमला
अशोक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब मालकिन ने उसका विरोध किया, तो उसने और उसके दोस्तों ने मिलकर पहले महिला के मुंह को कपड़े से दबोचा और जमीन पर पटक दिया. फिर उसे बांध डाला. जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने महिला पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और तिजोरी से सामान निकालने लगे.

नौकर की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद जब महिला चिल्लाई और शोर मचाया तो पड़ोसी महिला की आवाज सुनकर आ गए. पड़ोसियों को आते देख नौकर और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए. पड़ोसियों ने महिला के हाथ-पैर खोले. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस तरह एक दिन पहले घर पर रखे गए नौकर ने इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया और मालकिन को भी घायल कर दिया.

Related posts

Leave a Comment