दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है, जहां जनवरी में ही गर्मी का अहसास हो रहा है. यहां सुबह और शाम की ठंड हो रही है, लेकिन दिन में धूप के चलते गर्मी का अहसास हो रहा है. अगले चार दिन दिल्ली का मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी को दिल्ली का मौसम बदलेगा और बारिश होगी. बारिश के बाद दिल्ली में ठंड की वापसी हो सकती है.
29 जनवरी से 3 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से 3 फरवरी के दौरान हल्की बारिश का अलर्ट है. 2 और 3 फरवरी को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है. 30 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 30 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की भी संभावना है.
हिमाचल के कई इलाकों में बारिश
हिमाचल प्रदेश के चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, कांगड़ा, कुल्लू बारिश, खरचम, स्पीति में बारिश का अलर्ट है. वहीं कसांग, कल्पा समेत कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है. शिमला, कुफरी और सोलन में मौसम साफ है, लेकिन दो दिन बाद इन इलाकों के लिए बारिश और हल्की बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की संभावना
31 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मैदानी इलाकों में कैसा है मौसम?
वहीं उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-10 डिग्री सेल्सियस, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में 10-18 डिग्री सेल्सियस तापमान है. अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के इलाकों के न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद कोई अहम बदलाव नहीं होगा.