प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां उमड़ी भीड़ बताती है दिल्ली आपदा से मुक्ति के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली को डबल इंजन सरकार से ही फायदा मिल सकता है. डबल इंजन सरकार बनेगी तो दिल्ली से आपदा जाएगी, खुशहाली आएगी, सड़कें साफ सुथरी होंगीं, हर घर नल आएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए, दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. उन्होंने कहा किभारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिन रात जुटे हुए हैं. ये बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने.
पीएम ने रैली से पहले महाकुंभ हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ उमड़ी. मैं उत्तर प्रदेश की सरकार के लगातार संपर्क में हूं. मैं सभी घायल पुण्यात्माओं की हिफाजत की कामना करता हूं.