Corona Vaccination: देश में अबतक 17.70 करोड़ टीके लगे, 17.70 लाख डोज कल दी गई

नई दिल्ली: देश में अबतक दी गई कोविड टीके की खुराकों की कुल संख्या 17.70 करोड़ से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 17.70 टीके लगाए गए. वैश्विक स्तर पर फिलहाल भारत सबसे तेज वैक्सीनेशन करने वाला देश है. भारत में 17 करोड़ टीके 114 दिनों में लगे हैं, जबकि इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए चीन को 119 दिनों का समय लगा और अमेरिका को 115 दिन लगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बताया, 18 से 44 उम्र के 4,17,321 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक ली. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीके लगवाने वाले इस कैटेगरी के कुल लोगों की संख्या 34,66,895 हो गई.

मंत्रालय ने बताया, “देश में दी गई कोविड टीके की खुराकों की कुल संख्या 17 करोड़ 70 लाख 85 हजार 371 हो गई है.” इसके अलावा, 45 से 60 उम्र के 5,62,14,942 और 81,31,218 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5,40,88,334 और 1,67,64,979 लोगों ने पहली और दूसरी खुराक ली है.

टीकाकरण अभियान के 117वें दिन (12 मई) को टीके की कुल 17 लाख 72 हजार 261 खुराकें दी गईं. कुल 9,38,933 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई और 8,33,328 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. कुल डोज में से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार, आंध्र प्रदेश करीब 66 फीसदी दी गई है.

Related posts

Leave a Comment